प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को लगाया गले

 

 प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर मौत को लगाया गले


 



 दुर्ग से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर ख़ुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि युवती की पहचान श्रेया फर्नांडिस के रूप में हुई है. वहीं युवक का नाम राहुल सिंह है, जो पहले से शादीशुदा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना गुरुवार देर रात की है. युवती चरोदा की रहने वाली थी और युवक सेक्टर 9 का निवासी था. राहुल सुपेला में ही मोबाइल फाइनेंस का जॉब करता था. श्रेया एयरटेल कंपनी में काम करती थी. वहीं इसी बीच दोनों एक दूसरे से सम्पर्क में आ गए थे और एक दूसरे को चाहने लगे थे, लेकिन घर वालों ने राहुल की शादी कहीं और कर दी. जिसे लेकर दोनों में कई बार विवाद भी होता था.

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, हावड़ा मुम्बई रूट पर चलने वाली गीतांजली एक्सप्रेस के सामने प्रेमी युगल ने कूद कर अपनी जान दे दी है ली. मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस ने पंचनामा कराकर दोनों के शव को मर्च्यूरी में रखवाया गया है. फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है

.


 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !