मगरलोड ब्लॉक के कुम्हार समाज के लोगों ने विधायक से मुलाकात कर किया इलेक्ट्रॉनिक चाक प्रदान कराने की मांग
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 2.12.2024 मगरलोड और भोथीडीह के कुम्हार समाज के लोगों ने विधायक अंबिका मरकाम से नगरी स्थित निवास में मुलाकात कर इलेक्ट्रानिक चाक दिलाने हेतु आवेदन सौंपा, इस दौरान सामाजिक लोगों ने बताया कि भोथिडीह एवं मगरलोड के कुम्हार परिवार शासन के इस महती योजना के लाभ से वंचित रह गए है, हमारे पास एक ही साधन है कि मिट्टी के बर्तन बनाकर जीवन यापन करने का, लेकिन इस योजना का लाभ कुछ लोगों को नहीं मिला है, जिसका नाम मगरलोड के मोहन चक्रधारी वार्ड क्रमांक 2 धनेश्वर,रमेश,पुनीत राम,जीवन पोखराज,पीलू चक्रधारी और ग्राम भोथीडीह से टेकराम,संतोष,पारत,प्रकाश,राजेंद्र,शंकर,डेमन,युवराज,दुष्यंत,जयंत,त्रिलोकी,नीता चक्रधारी नैना चक्रधारी,गणेशिया लीला चक्रधारी, इन परिवारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक नहीं मिलने की वजह से शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित हो गए हैं,
कुम्हार परिवार के इस मांग पर विधायक ने माटी कला बोर्ड को अनुशंसा करके भेजने का आश्वासन दिया है।