एकल विद्यालय व श्रृंगी ऋषि दर्शन वन यात्रा का हुआ आयोजन..छग के शहरी समाजसेवी हुए शामिल
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी- वन बंधु परिषद, फ्रेंड्स ऑफ ट्रायवल्स समिति रायपुर चैप्टर द्वारा नगरी के वनांचल के एकल विद्यालय गांव बोकराबेड़ा में एवं श्रृंगी ऋषि आश्रम वन यात्रा का आयोजन किया गया। ऐसा बहुत कम ही होता है कि संपन्न शहरी समाज सुदूर वनांचलों में रहने वाले अपने वानप्रस्थी पूर्वजों के वंशजों से मिलने उनके घर जाते हों। युगदृष्टा स्वामी विवेकानंद जी के भारतीय समाज को स्पष्ट संदेश कि अगर बच्चे अध्ययन हेतु विद्यालयों तक नहीं पहुंच सकते तो विद्यालयों एवं शिक्षकों को उन तक पहुंचना होगा । इसी बात को चरितार्थ करता यह संगठन सब के सहयोग से ही यह कार्य कर पा रहा है । यात्रा का प्रथम विश्राम बजरंग चौक नगरी में हुआ जहां एकल संच नगरी के साथियों ने छत्तीसगढ़ से कौने-कौने से पहुंचे सेवाभावी वन यात्रियों का स्वागत पुष्पवर्षा व तिलक लगा कर किया ।
एकल विद्यालय संच नगरी के ग्राम स्वराज प्रभारी महेंद्र नेताम, आरपी साहू व विमल मिश्रा ने बताया कि एकल विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित बाल आनंद मेला, योग, श्लोक, नृत्य नाटिका के साथ संस्कार शिक्षा ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों की कला इस बात को चरितार्थ कर रही थी कि संसाधन का अभाव प्रतिभा के आड़े नहीं आ सकता। सभी वनयात्री बच्चों के साथ छत्तीसगढ़ी और आदिवासी नृत्य पर झूम कर थिरके।
प्रकल्प प्रभारी अनिल डागा, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक भीमसरिया, पवन कुमार कौशिक एक्स आर्मी, वीरेंद्र नाथ पंडित, महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया, उपाध्यक्ष अनीता खंडेलवाल, सचिव सरिता रेखानी व सदस्यों द्वारा एकल विद्यालय के विद्यार्थियों एवं ग्राम समिति के सदस्यों को अनेक विभिन्न उपहार प्रदान किया गया।
वन यात्रा को सफल बनाने नगरी एकल संच के प्रयाग बिसेन, डा. जीआर देवांगन, मोतीलाल दिवाकर, दिनेश्वरी नेताम, आराधना शुक्ला, प्रतिमा देवांगन, प्रेमलता नागवंशी, लक्ष्मी ठाकरे, चेलेश्वरी साहू, हेमलता साहू, हेमलता यादव, विनीता, भोजलाल सोरी, रवि दुबे, राजेश गोसाईं, अभिनव अवस्थी सहित बोकराबेड़ा के शिक्षक एकल आचार्यजन, संच नगरी के कार्यकर्ता साथ रहे।