पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने दी श्रद्धांजलि
विधायक की पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम 1 जनवरी तक स्थगित
उत्तम साहू
नगरी- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय डॉ मनमोहन सिंह जी के निधन पर श्रीमती अंबिका मरकाम ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने एक नेक दिल इंसान को खो दिया है, डा.साहब जनता के प्रति समर्पित लीडर एवं एक अर्थशास्त्री के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा, उन्होंने रिजर्व बैंक के गवर्नर की भूमिका बखूबी निभाई, उन्होंने भारत सरकार में रहते हुए अलग-अलग स्तर पर अनेक चुनौती पूर्ण कार्य किया है, प्रधानमंत्री रहते हुए देश के विकास और प्रगति में उनके योगदान को देश हमेशा याद करेगा जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता उसकी जगह को पूर्ति करना असंभव है,
विधायक ने की अपनी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को 1 जनवरी तक रद्द
बता दें कि डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा दिनांक 26/12/2024 से 01/01/2025 तक पूरे राज्य भर में राजकीय शोक घोषित किया गया है। अतः उक्त समयावधि में विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम जी का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जिसमें लोकार्पण, भूमिपूजन, खेलकूद समापन, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है,