थाना मगरलोड द्वारा अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करते तीन अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों पर की गई वैधानिक कार्यवाही
तीनों आरोपियों से अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 52 लीटर कीमती 7800/- रूपये बिक्री रकम 1700/- रूपये कुल जुमला 9500/- रूपये जप्त
असामाजिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने दिये है आदेश
उत्तम साहू
धमतरी/मगरलोड - पुलिस अधीक्षक धमतरी के द्वारा असामाजिक कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाने सभी थाना प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये थे। इसी क्रम मे थाना मगरलोड पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम कोरगांव जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने रखे हुए हैं की सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम कोरगांव जंगल जाकर मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी करते हुये अवैध महुआ शराब बिक्री करते एक आरोपी के कब्जे से 4.5 लीटर महुआ शराब कीमती 675/- रुपये एंव बिक्री रकम 950/- रूपये कुल जुमला 1625/- रूपये जप्त कर थाना मगरलोड के अप० क्र.345/24 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट वैधानिक कार्यवाही किया गया है।अरोपी का नाम :- गुहन लाल पहरिया पिता स्व धीराजी उम्र 38 वर्ष साकिन ग्राम कोरगांव थाना मगरलोड,
02 दूसरा प्रकरण -: आरोपी द्वारा कोरगांव जंगल में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करते रंगे हाथ पक ड़कर दुसरे आरोपी के कब्जे से 4.5 लीटर महुआ शराब किमती 675/- रूपये एंव बिक्री रकम 750/- रूपये कुल जुमला 1425/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड के अपराध क्र.346/24 धारा 34 (1) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।आरोपी का नाम जैनसिंग कमार पिता घनश्याम कमार उम्र 25 वर्ष साकिन कोरगांव,थाना मगरलोड,जिला धमतरी(छ.ग.)
03 प्रकरण -:तीसरे आरोपी द्वारा ग्राम कोरगांव जगल में ही अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी रामेश्वर ध्रुव पिता स्व. दयालु राम ध्रुव उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 43 लीटर हाथ भट्टी से बना हुआ महुआ शराब कीमती 6450/- रुपये जप्त कर थाना मगरलोड में अप क्र.347/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया। जप्त कर आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड निरी.राजेश जगत, प्रआर. दीनू मारकंडे, आरक्षक गोविदा घृतलहरे, नवीन टंडन, कुनाल साहू ललित रघुवंशी, कीर्तन सोनकर, सैनिक राधेलाल बंजारे, भेष राम सिन्हा, खोमन गायकवाड़, विष्णु ध्रुव, का विशेष योगदान रहा ।