सिहावा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार जोरों पर..कानून व्यवस्था पर उठे सवाल क्या पुलिस संरक्षण में पनप रहा है अवैध कारोबार..?

  सिहावा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार जोरों पर..कानून व्यवस्था पर उठे सवाल क्या पुलिस संरक्षण में पनप रहा है अवैध कारोबार..?


उत्तम साहू 

नगरी सिहावा/ पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना तथा अपराध पर नियंत्रण के साथ ही जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना है। लेकिन इसके विपरित जिले की आदिवासी अंचल नगरी सिहावा क्षेत्र में अवैध कारोबार बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है, इस पर कार्यवाही करने के बजाय पुलिस विभाग अपने कर्तव्यों से विमुख होकर सेटिंग करने का खेल खेला जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इस प्रकार के अवैध शराब और जुआ के खेल में प्रोटेक्शन मनी के नाम पर अवैध वसूली खुलेआम की जा रही है,

 इस प्रकार के अवैध गतिविधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है अपराधियों को खुली छूट दी जा रही है जिससे अवैध धंधे फल फूल रहे हैं आमजन के बीच पुलिस की छवि लगातार धूमिल हो रही है, लेकिन पुलिस इन अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है, क्षेत्रीय लोगों के बीच आम चर्चा है कि अवैध कारोबार करने वालों पर पुलिस की कोई खौफ नहीं है, थाने की कार्यशैली में सुधार लाने की सख्त जरूरत है, पुलिस विभाग का आदर्श वाक्य परित्राणाय साधु नाम यानी सज्जनों की रक्षा और दुष्टों का विनाश करना है,लेकिन क्षेत्र में यह एक मात्र दिखावटी नारा बन कर रह गया है आम जनता को सुरक्षा देने के बजाए थाना अब अवैध वसूली और सेटिंग का अड्डा बन चुका है। 

इस मामले की कई समाचारपत्र में खबर छपने के बाद भी कोई एक्सन नहीं लेने से ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त थाना प्रभारी को उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चाएं आम है कि थाने की कार्यशैली में सुधार लाने की सख्त जरूरत है वरना कानून व्यवस्था और भी बदहाल हो जाएगी उच्च अधिकारियों से इस मामले में जल्द हस्तक्षेप करने एवं थाना प्रभारी को हटाने की मांग की जा रही है,




 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !