नुक्कड़ नाटक के ज़रिए प्रदेश सरकार के एक साल की उपलब्धियों को बताया गया

 

 नुक्कड़ नाटक के ज़रिए प्रदेश सरकार के एक साल की उपलब्धियों को बताया गया 


उत्तम साहू पर

धमतरी/ 18 दिसंबर 2024/राज्य शासन के निर्देशानुसार बाबु छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। ग्राम - मुजगहन एवं जोधापुर वार्ड धमतरी में आयोजित नुक्कड़ नाटक में एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्रदेश में एक साल में संचालित किए गए योजनाओं और उपलब्धियों का वर्णन किया। इसके अंतर्गत महतारी वंदन योजना, रामलला दर्शन योजना, पीएम जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, परीक्षार्थियों के लिए नालंदा परिसर का निर्माण, महतारियों को लोन देना, पीएससी परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच, किसानों को बकाया बोनस का भुगतान, रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण, तेंदूपत्ता संग्राहकों का सम्मान, नक्सलवाद को समाप्त करने से संबंधित अनेकों उपलब्धियों को स्थानीय लोगों तक पहुंचाया गया। 

नुक्कड़ नाटक में 'घोटाला बंद हुआ राशन में, विष्णुदेव के सुशासन में', 'महतारियों का हो रहा वंदन, मिल रहा महतारी वंदन', 'जनजातियों का हो रहा संरक्षण, आ गया पीएम जनमन' जैसे नारों के माध्यम से योजनाओं का प्रचार किया गया। स्वयंसेवक संकेत कुमार साहू, संदीप यादव, विभा पांडे द्वारा लोगों को सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी सुश्री आकांक्षा मरकाम, स्वयंसेवक मोनिका, अभिलाषा, वीणा, परमानंद, महिमा, लीलम, नेमिन, रिया, झरना, एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !