दुगली धान खरीदी केंद्र में किसानों का सम्मान किया गया
उत्तम साहू
नगरी- छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर दुगली के धान खरीदी केंद्र में कृषकों का सम्मान किया गया। भाजपा सरकार के एक वर्ष में किए गए विकास कार्यों तथा किसान हित में लिए प्रयासों के बारे में किसानों को अवगत कराया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि महेन्द्र नेताम भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे। अध्यक्षता डोंगरडूला सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी के रूमलाल नेताम ने की। इस अवसर पर भाजपा नगरी मंडल प्रभारी रविशंकर दुबे, राजा राम मंडावी, रामलाल तुमरेती, डेवीड ठाकुर, सुरेंद्र ध्रुव,भकतूराम नेताम, शंभू टेकाम, उप सरपंच कोलियारी, स्थानीय किसानों सहित कृषि विभाग एवं समिति के कर्मचारी मौजूद रहे।