जुआ खेल रहे 11 जुआरियों पुलिस की गिरफ्त में
मामला.आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास
जुआरियों से 23,040/रू.नगदी,05 नग मोबाइल जप्त कर थाना अर्जुनी में धारा 3(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी पुलिस अर्जुनी थाना को मुखबिर से सूचना मिली की आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास कुछ लोग ताश नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी अर्जुनी के हमराह स्टॉफ टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान आमदी शराब भट्ठी के आगे पलारी रोड नहर पार के पास जाकर रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 11 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 23,040/- रूपये, 05 नग मोबाईल कीमती 23,000/- रूपये कुल 46040/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना अर्जुनी में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों का नाम (01) उत्तम प्रजापति पिता राजेंद्र प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम आमदी (02) कमलेश साहू पिता कार्तिक राम उम्र 37 वर्ष ग्राम आमदी (03) हिरेंद् कुमार पिता केदार नाथ साहू उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम आमदी (04) दिनेश कुमार पिता रामस्वरूप उम्र 40 निवासी ग्राम आमदी (05) तामेश्वर यादव पिता घसिया यादव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम भिराई, जिला बालोद (06) नानक चंद मारकंडेय पिता पवन कुमार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद (07) विकास उर्फ चंद्र वैष्णव पिता रमेश वैष्णव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद (08) गणेश साहू पिता शत्रुघ्न साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद (09) प्रवीण साहू पिता स्वर्गीय तेजराम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पलारी जिला बालोद(10) जीवन लाल सिन्हा पिता रामाधिन सिन्हा उम्र 19 वर्ष निवासी लोहरसी थाना अर्जुनी (11) पुरुषोत्तम विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय मोहन विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष थाना अर्जुनी ग्राम लोहरसी
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी/साइबर प्रभारी निरी.सन्नी दुबे,उनि.एल.एस.मंडलेश्वर प्रआर.मधुलिका टिकरिहा, आर.हीरू मंडावी,संजय ठाकुर,सायबर से प्रआर.लोकेश नेताम,आरक्षक मुकेश मिश्रा,योगेश नाग,फनेश साहू,दीपक साहू,कृष्णा पाटिल, युवराज ठाकुर,किशोर देशमुख,योगेश ध्रुव,विकास द्विवेदी,मनोज साहू,आनंद कटकवार एवं प्रआर. हरीश साहू,आरक्षक भागवत खांडेकर,ओम प्रकाश निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।