कर्णेश्वर मेला 12 फरवरी से..मेला महोत्सव होगा टैक्स फ्री.. मन्दिर परिसर में बनेगा आकर्षक झरना

0

 कर्णेश्वर मेला 12 फरवरी से..मेला महोत्सव होगा टैक्स फ्री..मन्दिर परिसर में बनेगा आकर्षक झरना


उत्तम साहू 

नगरी/ सप्त ऋषियों का तपोभूमि व चित्रोप्तला महानदी के उद्गम स्थान सिहावा क्षेत्र के ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव का आयोजन 12 फरवरी से 16 फरवरी तक होगा कर्णेश्वर ट्रस्ट की रविवार को हुई बैठक मे ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता की अध्यक्षत्ता मे आयोजित बेठक मे पांच दिवसीय मेला महोत्सव परम्परा के अनुसार करने का निर्णय लिया गया. 11 फरवरी को सांध्य कालीन बेला में कर्णेश्वर महादेव व चित्रोत्पला गंगा की पूजा अर्चना से मेला महोत्सव का शुभारंभ होगा। मध्य रात्रि से बालका व महानदी के संगम पर शाही पुन्नी स्न्नान होगा जिसमे सिहावा अंचल सहित उड़ीसा व बस्तर के देवी देवताओं का आगमन अपने देव विग्रह समेत होगा जिसकी व्यापक तैयारियां पर चर्चा हुई।12 फरवरी को पूर्णिमा स्नान व 13 फरवरी को मड़ई का आयोजन होगा।परम्परा अनुसार देवी देवता मेला का परिक्रमा इस दिन करेंगे। बैठक में मेला के दौरान दुकानदारो से टैक्स नही वसूलने के निर्णय लिया गया। मन्दिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की गई। जिसे मेला के पूर्व पूर्ण करने कहा गया।




मन्दिर परिसर को आकर्षक बनाने के साथ ही भव्य झरना बनाने का निर्णय लिया गया जिसके निर्माण के लिये पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी लखन ध्रुव द्वारा अस्सी हजार रुपये देने की धोषणा की।जिसका सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि ऐतिहासिक कर्णेश्वर मेला महोत्सव प्रतिवर्षानुसार चाक चौबंद हो इसकी व्यापक तैयारी ट्रस्ट द्वारा की जा रही है। मेला में लाइट माइक,सांस्कृतिक कार्यक्रम, मन्दिर परिसर में रंग रोगन,चित्रकारी,पेयजल,भोजन व्यवस्था, गाड़ी पार्किंग,देवी देवताओं के निमन्त्रण आदि के लिये विभिन्न समितिओ का गठन कर दिया गया है। मेला के स्वरूप को अंतिम रूप प्रदान करने आगामी 15 जनवरी को ट्रस्ट की बैठक आहूत किया जायेगा। बैठक में गाड़ी पार्किंग व मीना बाजार के लिये नीलामी किया जाएगा। बैठक में मेला महोत्सव को सफल बनाने विभिन्न समितिओं पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से ट्रस्टी प्रकाश बैस,कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर,सचिव ललित शर्मा, सह सचिव रामभरोस साहू,आनंद अवस्थी,रवि दुबे, नागेंद्र शुक्ला,मोहन पुजारी,गगन नाहटा,योगेश साहू अरुण सार्वा, भरत निर्मलकर, सचिन भंसाली,प्रताप सुरेशा,मोहन नाहटा,नरसिंह मरकाम, ,पंकज ध्रुव,पेमन स्वर्णबेर, प्रेमलता नागवंशी, मिलेश साहू,कमल डागा,खम्मन अडील,उत्तम साहू,अमर सिंह पटेल,दुर्गेश साहू,अनिरुद्ध साहू, नन्द यादव,बंटी जैन,लखन ध्रुव, महेंद्र कौशल,देवेंद्र साहू,,अकबर कश्यप, रामगोपाल साहू,रवि भट्ट,हनी कश्यप,दुर्गेश साहू,अशोक देवांगन प्रकाश सार्वा,मनोहर मानिकपूरी,संतु राम साहू,प्रमेश निषाद,भूपेश साहू, विनोद पूरी गोस्वामी,आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !