नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रं.15 से पार्षद पद के लिए हरीश साहू की मजबूत दावेदारी
वार्ड वासी मेरे पूर्व कार्यकाल को देखते हुए इस बार अपना आशीर्वाद मुझे जरूर प्रदान करेगी.. हरीश साहू
उत्तम साहू
नगरी/ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगरी में राजनैतिक हलचल तेज हो गई है साथ ही अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए जोर आजमाईश शुरू हो गया है, और संभावित प्रत्याशी वार्डवासियों के हाल चाल पूछने के साथ चरण वंदन करने में लगे हुए हैं, इन सबके बीच एक पूर्व पार्षद और सभापति हरीश साहू के द्वारा वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है,
बता दें कि पूर्व कांग्रेसी पार्षद हरीश साहू वार्ड क्रमांक 15 में वार्ड वासियों का प्रतिनिधित्व कर चुका है, उन्होंने अपने पूर्व के कार्यकाल में वार्ड में बेहतर विकास कार्य करवाया है, जिसके बलबूते कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कहा, उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल के उपलब्धि को साझा करते हुए उम्मीद जताया है कि वार्ड वासी इस बार भी अपना वोट रूपी प्यार मुझे देकर नगर पंचायत में प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी,
उनकी सक्रियता और जनसेवा के कार्यों को देखते हुए वार्ड के लोगों में उनके प्रति सकारात्मक भावनाएं हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी उनकी दावेदारी को कितनी गंभीरता से लेती है और क्या उन्हें वार्ड क्रमांक 15 से टिकट मिलता है।