स्वामी विवेकानंद" जी की जयंती पर "राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनीं संगठन जिला धमतरी" के द्वारा रक्तदान..
युवा प्रकोष्ठ साहू समाज ग्राम कंडेल ने मनाया "युवा उत्सव"
उत्तम साहू
धमतरी- राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनीं संगठन जिला धमतरी ने ग्राम कंडेल में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर मनाया युवा उत्सव, युवा उत्सव की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर किया गया। युवा उत्सव पर संगठन द्वारा ग्राम कंडेल में रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया, ग्राम कंडेल में अधिक संख्या में युवा साथी रक्त दान करने पहुंचे और रक्त दान में युवाओं का बड़ा उत्साह दिखाई दिया। किसी ने पहली बार रक्त दान किया तो कई ऐसे भी थे जो 20 बार से अधिक बार रक्त दान कर चुके है। राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनीं संगठन के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा ने कहा
"स्वामी विवेकानंद को भारत के महान आध्यात्मिक गुरु और विचारक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। विवेकानंद के विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं , उनके आदर्शो पर ही चलते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर जरूरत मंद मरीजों को आसानी से रक्त मिल सके व किसी की जान बच सके। समाज के प्रति दायित्व को युवाओं को निभाने की आवश्यकता है बुरे कार्य व बुरी संगति को छोड़कर अपना जीवन मानव कल्याण में समर्पित करने की आवश्यकता है। जिला कोषाध्यक्ष टेमेंद्र सिंह साहू ने कहा स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आदर्श है इसीलिए उनकी जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय धमतरी के जिला चिकित्सा अधिकारी। डॉक्टर आदित्य सिन्हा, डॉक्टर खुशबू उस्मान, (चिकित्सक अधिकारी), श्री ओमकुमार चंद्राकार(मेडिकल लैब टेक्नीशियन),श्री गीतेंद्र साहू (मेडिकल लैब टेक्नीशियन), कु. पूजा गायकवाड़ ( ब्लड बैंक काउंसलर), श्रीमती कामनी चौरे, टिकेश्वर साहू , देवेंद्र कुमार साहू, गुलज़ारी लाल साहू ,योगेन्द्र कुमार साहू , झमेन्द्र साहू, भावेश साहू,विनीश कुमार साहू, खिलेश साहू, बसंत साहू, पारस साहू, कमल पाड़े, सोहन लाल साहू, सागर साहू, विमल सिन्हा, मनोज मंडावी, आदि साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के साथियों का अमूल्य योगदान रहा।