मेचका क्षेत्र में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने किया रंगमंच का लोकार्पण

 मेचका क्षेत्र में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने किया रंगमंच का लोकार्पण


उत्तम साहू 

नगरी- ग्राम पंचायत मेचका का आश्रित ग्राम अरसी कन्हार में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने अपने जनपद निधि से निर्मित रंगमंच का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अध्यक्षता सरपंच मेचका विमला धुर्वा, विशिष्ट अतिथि एकल विद्यालय अंचल प्रभारी मोतीलाल दिवाकर, उपसरपंच परमानंद कुंजाम, अजजा मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र नेताम, ग्राम पटेल कचरू राम सिन्हा सभी के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम एवं अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर उद्घाटन किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे विजय बनाकर जनपद अध्यक्ष की कुर्सी में बिठाए हैं। 

मैं इस क्षेत्र की लगातार दौरा कर समस्याओं से अवगत हूँ। क्षेत्र की सभी समस्याओं से शासन प्रशासन को अवगत कराती हूं। अभ्यारण्य क्षेत्र होने के कारण यहाँ के ग्रामीण सड़क, शिक्षा स्वास्थ्य, बिजली की सुविधा से वंचित हैं। वन संसाधन का अधिकार दिलाकर धीरे धीरे सभी सुविधा बहाल कराने का आश्वासन दिया। अंत में स्कूली बच्चों से स्कूल ड्रेस और अन्य सुविधाओं पर बातचीत की। बच्चों ने उन्हें छत्तीसगढ़ी राजगीत गायन कर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान जोहन नेताम, घनश्याम नेताम,भागवत मरकाम, हीरामन मरकाम, उपासिन मरकाम, समस्त वार्ड पंच, पुजारी, स्कूली बच्चे एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !