सेमरा बटाई खार में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को कुरुद पुलिस ने दबोचा
जुआरियों से 14 हजार नगद 3 नग मोबाइल 4 नग मो.सा.जब्त कर धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही
धमतरी/ उत्तम साहू
धमतरी पुलिस थाना कुरुद को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सेमरा बटाई खार में ताश नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल थाना कुरुद एवं सायबर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम सेमरा बटाई खार में रेड कार्यवाही कर आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 06 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 14,000/- रूपये, 03 नग मोबाईल कीमती 11,500/- रूपये, 04 नग मोटर सायकिल कीमती 65000/- रूपये कुल 90,500/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर थाना कुरूद में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
जुआरियों से जप्त संपती
(1) नगदी रकम 14,000/-रूपये (2)- 03 नग मोबाईल कीमती 11,500/-रूपये (3) 04 नग मोटर सायकिल कीमती 65,000/-रूपये (4) 52 पत्ती ताश कुल जुमला 90,5000/- रूपये
जुआरियों का नाम
(01) कीर्तन साहू पिता शिवचरण साहू उम्र 40 वर्ष, (02) सुनील पटेल पिता गोवर्धन पटेल उम्र 30 वर्ष, (03) रामकुमार दीवान पिता गुलाव दीवान उम्र 26 वर्ष, (04) विमल साहू पिता दौलत साहू उम्र 45 वर्ष, (05) भावेश साहू पिता जितेन्द्र साहू उम्र 38 वर्ष, (06) पोषण पटेल पिता आशाराम उम्र 45 वर्ष साकिन भुसरेंगा,थाना कुरुद,जिला धमतरी(छ.ग.)
उक्त कार्यवाही सायबर प्रभारी निरी. सन्नी दुबे,आर. मुकेश मिश्रा किशोर देशमुख कृष्णा पाटिल दीपक साहू योगेश नाग युवराज ठाकुर विकास द्विवेदी आनन्द कटवार,फनेश साहू,एवं थाना कुरुद से सउनि. संतोष कोमरा,आर.शैलेंद्र बंजारे, गोपाल चंद्राकर, गहेश्वर साहू सहित करुद पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।