दुगली में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान
कमार बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए करें कार्य..सांसद भोजराज नाग
हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत वितरित किया गया प्रमाण पत्र और सामग्री
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी- 15 जनवरी 2025/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित और उन्हें सशक्त किया जा रहा है। योजना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज वनधन केन्द्र दुगली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों ने एक वर्ष में विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों से विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया। इस दौरान लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद श्री भोजराज नाग सहित प्रकाश बैस, पूर्व विधायक सिहावा श्रीमती पिंकी शाह, श्रवण मरकाम, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण और कमार समाज के लोग उपस्थित रहे।
इस मौके पर सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना प्रारंभ किया गया है, जिसे आज एक वर्ष हो गए हैं। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार वर्ग के हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्हें बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, आधार, शिक्षा इत्यादि मूलभूत सुविधाएं मुहैय्या हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कमार बसाहटों में विकास काम हो रहा है, इस एक साल में कमार बसाहटों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर, शत्-प्रतिशत कमार बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए स्कूल में लाना, स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदाय करना इत्यादि कार्य किए जा रहे हैं। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोग राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं। शासन की मंशा है कि अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है और सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने कमार आवासीय विद्यालय नगरी में अटल टिकरिंग लैब, स्मार्ट क्लास रूम, पत्र-पत्रिकाओं के लिए 10 लाख 20 हजार रूपये और नगर पंचायत नगरी में सामुदायिक कमार भवन जीर्णोद्धार के लिए 6 लाख 95 हजार रूपये की घोषणा की।