मगरलोड.. श्रीमती कविता भवानी यादव होगी नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रत्याशी
भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल.. बधाई देने का सिलसिला जारी
मगरलोड/उत्तम साहू
मगरलोड/ भाजपा से श्रीमती कविता भवानी यादव नगरी पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष प्रत्याशी घोषित की गई है कविता यादव के नाम का घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ है और नगरवासीयों एवं शुभचिंतकों के द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है,