शास.सुखराम नागे महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

 शास.सुखराम नागे महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 

एनुअल फंक्शन में छात्राओं के द्वारा दी गई आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया


उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में आज वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया एवं मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं को कालेज के तरफ से पुरस्कार वितरण किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस,पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,पिंकी ध्रुव, के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,




इस अवसर पर कालेज की प्राचार्य श्रीमती डा.मनजीत खालसा के द्वारा वर्ष 2024 का लेखा जोखा एवं कालेज की उपलब्धियां प्रस्तुत करते कहा कि 2020 के शिक्षा नीति हमारे यहां लागू हो गई है हमारा उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर प्रेरित करना है इसके लिए पूरे प्रदेश में पोषक महाविद्यालय संपर्क अभियान सरकार के द्वारा इस बार पहली बार चालू किया गया है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थी किसी भी विषय की पुस्तकों का अध्ययन पूरे विश्व का डिजिटल अध्ययन कर सकता है, उन्होंने आगे कहा कि एमएससी और पीजी डीसीए में रिजल्ट हंड्रेड परसेंट है पंडित रविशंकर शुक्ल में स्थान प्राप्त किया है, हम आगे चलकर बहुत अच्छे से ग्रेट प्राप्त करेंगे खेल में भी हमारे महाविद्यालय के छात्र छात्राएं बेहतर प्रदर्शन कर बेंगलुरु एवं भुवनेश्वर तक गया है, 




उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी राजाराम मेहरा के नेतृत्व में ग्राम खमरिया के नाले में पुलिया बनाया गया है हमारा महाविद्यालय के जन भागीदारी समिति ने महाविद्यालय के विकास में हमेशा सक्रिय भूमिका एवं योगदान देकर महाविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई समय-समय पर हमारे महाविद्यालय में आते हैं और समस्याओं का निराकरण करते हैं।




प्राचार्य ने अतिथियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि महाविद्यालय में रोजगार मूलक पाठ्यक्रम जैसे पीजीडीसीए संचालित है वैसे डीसीए सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ हो जाए यहां के छात्राओं को अन्य विषयों में पीजी करने के लिए विद्यार्थियों को धमतरी रायपुर दुर्ग भिलाई जाना पड़ता है, नगरी जैसे दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास के लिए महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं हेतु मार्गदर्शन प्रदान करें ताकि महाविद्यालय उत्कृष्ट महाविद्यालय की तरह ऊंचाइयों को छू सके।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय नाहटा ने कहा कि इस आदिवासी अंचल में हमारा महाविद्यालय का स्थापना 13 जून 1984 में हुआ था , इसका नामकरण 2008 में छतीसगढ शासन के द्वारा अंचल के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुखराम नागे के नाम कर उन्हें यथोचित सम्मान एवं श्रद्धांजलि प्रदान की गई है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है जिसमें से 60% से अधिक आदिवासी छात्राएं हैं अभी वर्तमान में संचालित हो रही जिसमें बीए बीएससी बीकॉम हिंदी इतिहास राजनीतिक विज्ञान समाजशास्त्र एमएससी विषय में अध्ययन होता है, उन्होंने महाविद्यालय के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु ऑडिटोरियम बनाने की मांग रखा,

कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा छतसगढी गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया,




कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय नाहटा रामू रोहरा, प्रकाश बैस पूर्व विधायक श्रवण मरकाम पिंकी ध्रुव अराधना शुक्ला राजेंद्र गोलछा मन्नू यादव जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम भाजपा नेत्री चेलेश्वरी साहू सुलोचना साहू नागेंद्र शुक्ला विकल गुप्ता रवि दुबे कमल डागा प्रतिमा देवांगन, सहित छात्र-छात्राएं पालकगण वरिष्ठ नागरिक एवं कालेज के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !