ओबीसी समाज के आरक्षण कटौती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी

 


ओबीसी समाज के आरक्षण कटौती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी 

प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा को पत्र देकर जताया विरोध..कहा चुनाव में किसी भी पद के लिए पार्टी का काम नही करेंगे


उत्तम साहू 

नगरी/ 2025 में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरी निकाय में ओबीसी आरक्षण सून्य है, इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखाई दिया, पिछड़ा वर्ग का आरक्षण पूरा काट दिया गया है, जिसका विरोध पिछड़ा वर्ग समाज तो कर ही रहा है लेकिन जिस पार्टी के सरकार है उसी पार्टी के कार्यकर्ता आरक्षण कटौती का विरोध करने का मामला सामने आया है।

ज्ञात हो कि 11 जनवरी को सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा पहुंचे थे। तभी ग्राम सांकरा से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामू रोहरा से मंच मे मुलाकात कर आरक्षण कटौती के विरोध मे चर्चा कर पत्र सौंपे। कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर युक्त इस पत्र में लिखा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण काट दिया गया है। हम सभी कार्यकर्ता बैठक आयोजित कर निर्णय लिए है की उक्त चुनाव में किसी भी पद के लिए पार्टी का काम नही करेंगे। इस संबंध में संगठन के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने प्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन का पालन करते हुए आरक्षण दिया गया है। जहां अनारक्षित है वहां ओबीसी को टिकट देकर कार्यकर्ताओ को संतुष्ट किया जायेगा।

आरक्षण कटौती के विरोध में पत्र जारी करने वालों में जन्मेजय साहू, सुगनचंद साहू,श्री मति सुलोचना साहु, सहनू साहू, सुरेश साहू, अमृतलाल साहू,पवन कुमार,भूपेंद्र कुमार, महेश कुमार,सुरेश साहू,भीखम राम,गौरी साहू,शशि भूषण साहू, गिरवर भंडारी,विशाल ध्रुव ,डेविड साहू चंद्रशेखर,भारत पटेल, नेमूचंद सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !