सेवा निवृत्त सउनि.धनेश साहू को पुलिस अधीक्षक ने शाल- श्रीफल एवं उपहार देकर किया सम्मानित

0

 

सेवा निवृत्त सउनि.धनेश साहू को पुलिस अधीक्षक ने शाल- श्रीफल एवं उपहार देकर किया सम्मानित

  39 वर्ष 08 माह तक पुलिस विभाग में दी है अपनी सेवाएं 



धमतरी, उत्तम साहू 

 पुलिस विभाग में वर्ष 1985 में आरक्षक पद पर रायपुर जिले में भर्ती होकर पद्दोन्नत होकर धमतरी जिले में लगातार 39 वर्ष 08 माह 18 दिन तक सेवाएं देकर आज शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त हुये धमतरी जिले सउनि.धनेश साहू जो वर्तमान में पुलिस कार्यालय डीएसबी.शाखा धमतरी में कार्यरत थे।




इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा की सउनि.धनेश साहू लंबे समय से विभाग में सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है। इन्होंने पदस्थापना के दौरान पुलिस कार्यालय धमतरी सहित अलग-अलग थानों में कार्यरत रहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा पूर्वक पालन किये।




 सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया। पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सहा.उप. निरीक्षक साहू को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामनाएं दिये, साथ में रहे स्टॉफ ने कहा की सउनि.साहू का व्यवहार काफी उत्तम है,स्वभाव से सरल है,लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है,विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किये। वहां पर उपस्थित सभी ने धनेश साहू के स्वास्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना दिये।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव,रक्षित निरीक्षक धमतरी दीपक शर्मा,निरी.(एम) अखिलेश शुक्ला, उनि.(एम) चंद्र भूषण साहू,उनि.प्रेम प्रसाद उपाध्याय,सउनि.डोमार सिंह ध्रुव,राजेश दिवान, दूजराम सोनवानी,रिखी राम साहू,शिव मिश्रा,ईशु कुमार साहू, प्रआर.खगेश्वरी लांझे,विजय पति,विष्णु ध्रुव,डिगेश शर्मा,विपिन पांजिया,कमल साहू,संतोष भार्गव,कामता मरकाम सहित कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !