कर्मचारी फेडरेशन ने निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन ड्यूटी एवं व्यवस्था के संदर्भ में रिटर्निंग ऑफिसर अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर चर्चा किया
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी -छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक शाखा नगरी के प्रतिनिधिमंडल ने रिटर्निग आफिसर से मिलकर कर्मचारियों की ड्यूटी तथा व्यवस्थाओं पर ज्ञापन सौंप कर चर्चा किया जिसमें प्रमुख रूप से ऐसे कर्मचारी,अधिकारी जो सेवानिवृत,मृत,स्थानांतरित, निलंबित कर्मचारियों के नाम विलोपन करने, 60 वर्ष से अधिक, सेवानिवृत्ति के नजदीक, दिव्यांग, गंभीर रूप से बीमार कर्मचारी, दोहरी निर्वाचन ड्यूटी एवं महिला कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त रखने, मतदान केंद्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था रखने, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने, ड्यूटीरत कर्मचारियों अधिकारियों हेतु हेल्प डेस्क बनाने संबंधित मांगों पर चर्चा किया गया। जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर महोदय द्वारा ज्ञापन के आवश्यक बिंदुओं पर कार्यवाही करने का भरोसा दिया गया है। इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, शिक्षक संघ अध्यक्ष महेंद्र बोर्झा, महासचिव गिरीश जायसवाल,सचिव देवप्रकाश ताम्रकार,उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साहू, विजय गेंडरे तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।