नगर साहू समाज ने चुनाव के मद्देनजर दिखाई एकजुटता कहा दोनों पार्टी साहू समाज के व्यक्तियों को दें टिकट
टिकट नहीं मिलने पर रणनीति तैयार करने लिया गया निर्णय.. क्या है समाज की रणनीति.. पढ़ें पूरी खबर
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
धमतरी/नगरी 23 जनवरी 2025 निर्वाचन आयोग ने निकाय और पंचायत चुनाव के लिए चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है, ऐसे में चुनावी सरगर्मी और भी तेज हो गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में माँ कर्मा भवन नगरी में साहू समाज के लोगों के द्वारा सामाजिक प्रक्रिया के तहत बैठक आहूत किया गया, जिसमें त्रिस्तरीय नगरीय निकाय चुनाव नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षदों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर सभी प्रत्याशीयों ने अपना परिचय सामाजिक एवं राजनितिक जीवन में किए गये योगदान और नगरी नगर के विभिन्न पदों में रह कर किये गए सेवा भावना को प्राथमिकता से रखा, जिस पर समीक्षा कर समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि नगरी नगर में साहू समाज के सामाजिक जन विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर समाज/नगर का नाम रोशन करते आ रहे हैं, साथ ही नगरी नगर में साहू समाज का लगभग पांच हजार वोटर्स है, ऐसी स्थिति में समाज द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि दोनों राजनैतिक दल साहू प्रत्यासी को चुनाव अड़ने हेतु टिकट देती है जो उसे विजय बनाने हेतु संकल्पित है. अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने विचार रखें जिसे समाज ने उनके विचारों का ताली बजाकर समर्थन दिया एवं आगामी बैठक अतिशीघ्र सामाजिक संघठन की दृष्टिकोण से एक सप्ताह के भीतर रखने का निर्णय किया गया है,
बैठक में नगर साहू समाज नगरी के तमाम पदाधिकारियों सहित सामाजिक जनों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी से साहू समाज के दावेदारों को ही अपनी अधिकृत प्रत्याशी बनाने की मांग की है, साथ ही कहा है कि किसी भी पार्टी द्वारा यदि साहू समाज के दावेदारों को अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया तो, समाज आगे के लिए रणनीति बनाएगी,इसके लिए नगर साहू समाज नगरी की तरफ से प्रेस नोट भी जारी किया गया है।
यहां बताना लाजिमी है कि नगर में साहू समाज के मतदाता अधिक होने के बावजूद भी आज तक साहू समाज के व्यक्ति अध्यक्ष नहीं बन पाया है, लेकिन इस बार साहू समाज ने साहू अध्यक्ष बनाने कमर कस लिया है, बैठक में नगर साहू समाज के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ, संचालक समिति नगरी नगर के 31 पांघर प्रमुख व सदस्य उपस्थित थे, आगामी बैठक में प्रत्येक परिवार की उपस्थिति अनिवार्य रखा गया है, समाज द्वारा प्रेस विज्ञप्ति ज्वाला प्रसाद साहू ने जारी किया।