गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे ध्वजारोहण

 

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे ध्वजारोहण



उत्तम साहू 

धमतरी, 24 जनवरी 2024/ जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के एकलव्य खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा समारोह स्थल में बतौर मुख्य अतिथि सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा और सुबह 9.02 बजे ध्वज सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। इसके बाद 9.05 बजे राज्यगीत, 9.10 बजे परेड का निरीक्षण और 9.20 बजे मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। सुबह 9.35 बजे हर्षफायर, 9.40 बजे गुब्बारा उड़ान, 9.45 बजे मार्चपास्ट, 9.50 बजे परेड एवं प्लाटून कमांडर से परिचय, स्वतंत्रता संग्राम सोनानी/परिजन से भेंट एवं शहीद परिवारों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सुबह 10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.40 बजे विभिन्न विभागों की झांकी और 11.25 बजे विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र वितरण होगा। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !