नवनियुक्त बीआरसी प्रकाश साहू को बधाई देने का सिलसिला जारी
नगरी/ उत्तम साहू
विकासखंड नगरी में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर प्रकाश चंद साहू का नियुक्ति हुआ है जो वर्तमान में संकुल केंद्र सिहावा में समन्वयक के पद पर विगत 14 वर्षों से कार्यरत थे। उनके विकासखंड स्रोत समन्वयक बनने पर जिला समन्वयक संघ की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है जिसमे जसपाल खनूजा जिला अध्यक्ष,नवीन जाचक सचिव, दिनेश साहू कोषाध्यक्ष, भारत सोनी उपाध्यक्ष लोचन साहू सुरेंद्र लोनहारे ,संजय रेड्डी ,लोमश साहू,उमेश सोम ,दिनेश ताम्रकार, धनंजय साहू ,नंदकिशोर ध्रुव, लोकेश्वर सुरेशा,स्कंद ध्रुव,लोचन कश्यप ,रामूलाल साहू पूर्व विकास खंड स्रोत समन्वयक,वीरेंद्र सोनी, हेमंत यादव एवं समस्त संकुल समन्वयक ब्लॉक नगरी ने बधाई प्रेषित किया है।