नवनियुक्त ब्लॉक स्त्रोत समन्वयक (बी आर सी) नगरी की नियुक्ति पर हार्दिक बधाई
संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा नगरी की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ विकास खंड स्रोत समन्वयक ब्लॉक नगरी के पद पर श्री प्रकाश चंद साहू की नियुक्ति पर छ ग राज्य संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा नगरी की ओर से जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया
बता दें कि प्रकाश चंद साहू विगत 15 वर्षों से संकुल समन्वयक के पद पर कुशलता पूर्वक कार्य किए हैं। आपके कार्य कुशलता एवं अनुभव का पूर्ण लाभ विभाग, शिक्षक एवं बच्चों को मिलेगा। इस प्रकार अनुभवी शिक्षक एवं शिक्षक एल बी संवर्ग की नियुक्ति पर जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करती है।
उनके इस नियुक्ति पर संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा नगरी के अध्यक्ष पदुम साहू , सचिव खींजन साहू ,कोषाध्यक्ष लोचन साहू ,जिला संयोजक लोमश साहू ,प्रदेश सदस्य नीरज सोन ,उपाध्यक्ष जोहन नेताम,संगठन मंत्री नंदलाल कश्यप महामंत्री देवकांत गजपाल उपाध्यक्ष दिलीप निषाद ,मोहन मरकाम, जोहन नेताम, वासुदेव साहू,चमन साहू , महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शोभा गुप्ता ,राजकुमार कुंभकार, धर्मेंद्र साहू, मन्नू लाल सोन,निशा साहू, प्रितीबाला साहू, अजय साहू,हर्ष लता साहू ,शशि कश्यप ,वंदना गजपाल, इंदिरा साहू ,द्वारका नेताम, लोकेश्वर सुरेशा,महेश सोन ,वासुदेव सोनकर , डिगेंद्र कामडे,आदि सभी साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित किया है ।