बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा को मिल रहा है जनता का आशीर्वाद

0

 बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा को मिल रहा है जनता का आशीर्वाद

नगर का विकास और जनता के बीच संवाद यही मेरी राजनीति .. बलजीत छाबड़ा 


उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत चुनाव में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी हलचल तेज हो गई है, वहीं अब नगरी नगर में चुनावी रंग चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी जनता के बीच जाकर समर्थन मांग रहे हैं, इस बीच भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा के द्वारा जनता से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं, 

अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा पूर्व में सभापति के 10 वर्षों का राजनीतिक कार्यकाल जनता के सामने खुले किताब की तरह है जिसे कोई भी पढ़ सकता है,

गौर करने वाली बात है कि पूर्व में भी बलजीत छाबड़ा का नाम अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में सामने आया था। लेकिन पार्टी आलाकमान ने यह दायित्व अन्य को सौंपा था। इसके बावजूद पार्टी के फैसले को सहजता से स्वीकार किया और पार्टी के निर्देशानुसार संगठन को मजबूती प्रदान करने पार्टी का झंडा उठाकर मैदान में तैनात रहे ...अब बारी स्वयं बलजीत छाबड़ा की है जिनके लिए जनता के बीच में बीजेपी के सभी ज्येष्ठ,श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपना फील्डिंग जमाना प्रारंभ कर दिया हैं। आने वाले दिनों में प्रचार प्रसार आदि कार्यों में तेजी स्पष्ट देखी जा सकेगी। 

भाजपा प्रत्याशी बलजीत छबड़ा ने दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मैं हर वर्ग तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं.. पार्टी का हर कार्यकर्ता व नगर का हर वर्ग उनका समर्थन कर रहा है। मैं इस बार जनता का आशीर्वाद मिलते ही नगर को एक अलग पहचान दिलाने के साथ एक नए आयाम रचने का प्रयास करूंगा। साथ ही स्वरोजगार के लिए विभिन्न प्रकार के व्यवस्थाएं कराएंगे, चर्चा के दौरान बलजीत छाबड़ा ने बताया कि मेरे पिछले कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य और जनता के साथ मजबूत संवाद ने उनकी छवि को और भी निखारा है। जो पिछले चुनावों में एक सशक्त उम्मीदवार के तौर पर उभरे थे, अब इस बार पूरी ताकत से मैदान में हैं। उन्होंने पुरे विश्वास के साथ कहा कि नगर की जनता मुझे अपना वोट रुपी आशीर्वाद जरूर देगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !