आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले भाई और उनकी पत्नी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

 


आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले भाई और उनकी पत्नी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

छोटे भाई और मृतक के बीच संपत्ति बटवारे को लेकर था दोनों में विवाद

आरोपीयों के विरुद्ध धारा:-306,34 भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध



उत्तम साहू /धमतरी 

संक्षिप्त विवरण थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अप० क्र. 462/24 धारा 306, 34 भादवि. के अतर्गत थाना सिटी कोतवाली के मर्ग क्र. 05/22 धारा 174 दप्रस.की जांच दौरान गवाहों का कथन लिया गया तथा एफएसएल रायपुर से परीक्षण 

के उपरांत प्राप्त जांच तथा मृतक द्वारा लेख किया गया सुसाईडल नोट एवं हस्तलिपी विशेषज्ञ के परीक्षण रिपोर्ट में मृतक द्वारा सुसाईडल नोट के आधार पर आरोपियों के द्वारा आत्महत्या करने के लिये प्रताड़ित/उत्प्रेरित करने से मृतक विनायक दास ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया था, इसके बाद पुलिस के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर अप०क्र० 462/24 धारा 306,34 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मृतक की पत्नि व गवाहों के कथन एवं पूर्व जांच से आरोपीगण 01 मनमोहनदास हैवार पिता स्वः रामूदास हैवार उम्र 39 वर्ष 02 सावित्री हैवार पति मनमोहनदास हैवार 36 वर्ष दोनों निवासी रामपुर वार्ड दीक्षित कालोनी धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी को कड़ाई से पूछताछ किया गया एवं मृतक की पत्नी एवं गवाहों के कथन पर ये बात भी सामने आई की दोनों भाईयों के बीच में संपत्ति के बटवारे को लेकर विवाद था। आरोपियों के द्वारा मृतक को आत्महत्या करने मजबूर करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से दोनों आरोपीयों को आज दिनांक विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !