धमतरी के युवाओं को मुख्यमंत्री की तीन बड़ी सौगत

 धमतरी के युवाओं को मुख्यमंत्री की तीन बड़ी सौगत

धमतरी में विकास की गंगा बहाने को, भागीरथी साबित हो रहे रामू रोहरा :- अविनाश दुबे

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धमतरी दौरा रहा विकास कार्य व युवाओं के नाम:- अभिषेक शर्मा



उत्तम साहू 

धमतरी/ धमतरी एकलव्य खेल मैदान में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जिलेवासियों को 2 अरब 68 करोड़ 30 लाख रूपये से अधिक के 78 विकास कार्यों की सौगात दी । वही मुख्यमंत्री ने 2 अरब 49 करोड़ 62 लाख 33 हजार रूपये की लागत के 63 कार्यों का शिलान्यास और 18 करोड़ 68 लाख 66 हजार रूपये के 15 कार्यों का लोकार्पण किया। 

भाजपा जिला महामंत्री अविनाश दुबे ने बताया कि एक लंबे समय से धमतरी विकास कार्यों की राह ताकता रहता था, पर भारतीय जनता पार्टी ने धमतरी जिले को सम्मान देते हुए अपने कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता श्री रामू रोहरा को प्रदेश महामंत्री के रूप में जिम्मेदारी दी, तब से ही रामू रोहरा पूरे प्रदेश में संगठन कार्य के साथ ही साथ लगातार धमतरी के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करते आ रहे हैं। धमतरी को पिछले 1 वर्ष में जब से प्रदेश में विष्णु देव की सुशासन की सरकार आई है उसके साथ ही करोड़ों की सौगात मिलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। भागीरथी ने जिस तरह गंगा को धरती पर लाया था इस तरह रामू रोहरा धमतरी के भागीरथी साबित हो रहे हैं और लगातार विकास की गंगा के बहाव को रायपुर से धमतरी की ओर मोड़ दिया है। आज मुख्यमंत्री जी धमतरी के प्रवास पर थे उन्होंने विभिन्न कार्यों का कोई पूजन व शिलान्यास किया वहीं स्वामित्व कार्ड वितरण किया । रामू रोहरा जी के अनुशंसा पर माननीय मुख्यमंत्री ने कंडेल महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं बीसीएस स्नाकोत्तर महाविद्यालय के विधि विभाग के विद्यार्थियों के मांग को पूरा करते हुए कंडेल में नए महाविद्यालय भवन एवं धमतरी पीजी महाविद्यालय में नए विधि विभाग के भवन की घोषणा की, मुख्यमंत्री जी की इस घोषणा से विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

जिला भाजपा के मीडिया सह प्रभारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि आज माननीय मुख्यमंत्री जी का धमतरी प्रवास इस मायने में भी खास रहा की मुख्यमंत्री ने धमतरी के युवाओं के लिए तीन बड़ी सौगात दी। तीनो ही विषयों पर प्रदेश भाजपा महामंत्री ने मुख्यमंत्री जी से मांग रखी थी कि युवाओं के भविष्य उज्जवल बनाने के लिए एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी को सुगम बनाने के लिए "हाईटेक लाइब्रेरी के रूप में नालंदा परिसर" धमतरी में बने जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री जी ने मंच से की, साथ ही उन्होंने कंडेल महाविद्यालय भवन एवं धमतरी पीजी महाविद्यालय में नए विधि विभाग भवन की भी घोषणा की, प्रदेश भाजपा महामंत्री रामू रोहरा धमतरी के युवाओं के भविष्य को लेकर सजग है और उन्होंने अपनी तत्परता दिखाते हुए विद्यार्थियों की मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी के पास रखा और उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का कार्य किया निश्चित रूप से मुख्यमंत्री का धमतरी प्रवास युवाओं के नाम रहा ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !