हिन्दी विषय के व्याख्यातााओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

 हिन्दी विषय के व्याख्यातााओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न 

जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय के व्याख्याता उपस्थित रहे


उत्तम साहू 

नगरी सिहावा/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नगरी में दिनाँक 6 जनवरी से 8 जनवरी 2025 को हिन्दी विषय के जिले भर के व्याख्याताओं के तीन दिवसीय विषय आधारित सेवाकालीन प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिन्दी विषय के साथ-साथ नयी शिक्षा नीति-2020 पर विशद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इससे संबंधित अनेकानेक जिज्ञासाओं की परितुष्टि की गयी। साथ ही 'किशोरावस्था एवं देखभाल' विषय पर भी व्यापक चर्चा-परिचर्चा किया जाकर सावधानियों से सबको अवगत कराया गया। 

 कार्यक्रम में जिले भर के समस्त हाई/हायर सेकेंडरी विद्यालय के व्याख्याता उपस्थित रहे। डाईड प्राचार्य श्री प्रकाश राय ने उपस्थित समस्त शिक्षकों से आग्रह किया कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त स्किल्स तथा स्वयम के नवाचारों के साथ आगे बढ़ें और निश्चित किये गये शैक्षिक उद्देश्यों की अवश्य पूर्ति करें। प्रशिक्षण प्रभारी श्री जोहन नेताम ने प्रशिक्षण के दायित्वों और शिक्षकों को किसी भी प्रकार कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान रखा। और प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता हेतु उन्होंने पूर्ण मनोयोग से अपनी भूमिका का निर्वहन किया। 

जिले से पधारे सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक श्री लक्ष्मण राव मगर ने सफल प्रशासन एवं प्रशासनिक दायित्वों के पूर्ण निर्वहन सम्बन्धी अनेक अनुभवजन्य बातों से सबको अवगत कराया गया। वहीं श्री व्ही. पी. चंद्रा उत्कृष्ट हिंदी मध्यम स्कूल सिंगपुर मगललोड जी ने नयी शिक्षा-नीति - 2020 पर अपना विशद जानकारियों से भरा व्याख्यान प्रस्तुत किया। मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आशा पाण्डे, श्री पदुमलाल साहू, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती लता देवांगन ने प्रशिक्षण में प्राप्त मुद्दों पर भलीभाँति प्रकाश डालते हुए उनसे जुड़े नवीनतम तथ्यों को सबके समक्ष रखा। इस प्रकार तीन दिवसीय ऑफलाइन हिन्दी प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम सफल रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !