नगरी...अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस पार्टी से गगन नाहटा ने पेश किया दावेदारी
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगरी में राजनैतिक सरगर्मिया के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए आपाधापी पूरी यौवन पर है। अध्यक्ष पद के दावेदारों के बीच स्तुतिगान व महिमा मंडन करने का दौर शुरू हो गया है, खासकर कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने का मंसूबा पालने वाले दावेदार सियासी फिजां को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इन सबके बीच नगर के युवा व्यवसाई गगन नाहटा ने कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए अपने दावेदारी पेश कर दिया है, बता दें कि गगन नाहटा नगर के जाने-माने कांग्रेसी स्व.मेघराज जी नाहटा के पोता और स्व.सुरेश नाहटा के सुपुत्र हैं,
इसके साथ ही भाजपा के कई नामचीन चेहरों के भी चुनाव लड़ने की खबरे आनी शुरू हो गयी हैं लेकिन अभी तक उनकी ओर से खुलकर दावेदारी पेश नहीं की गई है फिर भी यहाँ का नगर पंचायत चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है यह तो तय है।