मां महामाई फरसियां में पुन्नी मेला की व्यापक तैयारी..12 फरवरी को श्रद्धालु करेंगे पुण्य स्नान
उत्तम साहू
नगरी/ फरसिंया- महानंद बाबा की तपोस्थली, महानदी का उद्गम एवं सर्वधर्म तीर्थ स्थल मां महामाया मंदिर फरसियां में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी माघी पूर्णिमा एवं संत रविदास जयंती के उपलक्ष में 16 पाली समिति के द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2025 दिन बुधवार को मेला का आयोजन किया जा रहा है। गजानंद सोन ने बताया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए रात्रि में छत्तीसगढ़ी,लोक पारंपरिक कला,संस्कृति से सुसज्जित, लोक संस्था,ग्राम बालोद की शानदार मनमोहक प्रस्तुति,कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल ध्रुव,उपाध्यक्ष गजानंद कश्यप टेंगना, महासचिव नीराज कुमार सोन, सचिव राधेलाल ध्रुव मटियाबहरा व राधेश्याम साहू भोथली, कोषध्यक्ष प्रयाग बिसेन भैंसासांकरा ने संयुक्त रूप से बताया कि,गत वर्षों की भांति,श्रद्धालु जनों को पवित्र कुंड में महिला एव पुरुषों हेतु अलग-अलग स्नान करने हेतु व्यवस्था किया गया है। आमंत्रित देवी देवता के पवित्र स्नान व आराम करने, दर्शन करने व आमजनों के लिए वाहन पार्किंग व शांति व्यवस्था हेतु समिति के समस्त सदस्यों को कार्य विभाजन किया गया है।मेला में समस्त जनों से को आमंत्रित करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपील किया गया है।