जिपं सदस्य क्रं 12 से अरुण सार्वा का जनसंपर्क अभियान तेज..

  जिपं सदस्य क्रं 12 से अरुण सार्वा का जनसंपर्क अभियान तेज..

छिपली संबलपुर बोडरा और भैंसा सांकरा में जनसंपर्क के दौरान जनता से लिया आशीर्वाद..

 ट्रिपल इंजन की सरकार से होगा गांव गरीब और किसानों का विकास.. अरुण सार्वा 



उत्तम साहू 

नगरी/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रं 12 में भाजपा प्रत्याशी अरुण कुमार सार्वा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का धुंआधार प्रचार करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज छिपली, संबलपुर, बोडरा एवं भैंसा सांकरा में जनसंपर्क किया इस दौरान ग्रामीणों ने अरूण सार्वा का गर्मजोशी से स्वागत किया, जनसंपर्क के दौरान श्री सार्वा ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा मे आप लोगो ने जीत दिलाया, इसके लिए आप लोगो को धन्यवाद और इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आप लोग भाजपा के सभी प्रत्याशी पंच, सरपंच, बीडीसी, डीडीसी को जिताए। 

श्री सार्वा ने कहा कि जिला के विकास की गारंटी भाजपा सरकार लेगी। क्षेत्र मे सीसी रोड, नाली, बिजली पानी की समुचित व्यवस्था होगी। क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ेंगे यह मोदी की गारंटी है। भाजपा सरकार जो कहती है वह करती है। लोकसभा चुनाव मे महतारी वंदन योजना के तहत एक एक हजार देने की घोषणा किए थे उसका 12 किश्त माता बहनों के खाते मे आ चुका है। किसानो को 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान की राशि देने का वादा था, भाजपा जो भी कहती है वह करती है। 

बता दें कि ग्रामीण जनता एवं युवाओं के बीच अरुण सार्वा का गहरी पैठ है। पूरे क्षेत्र में उनके जनसंपर्क अभियान की गूंज सुनाई दे रही है। जहां-जहां उनका काफिला पहुंच रहा है, वहां ग्रामीणों का भारी समर्थन उन्हें मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान समर्थक और ग्रामीण अरुण सार्वा के लिए “उगता सूरज" चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को उनसे विशेष उम्मीदें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि अरुण सार्वा क्षेत्र के विकास के लिए एक काबिल और मजबूत नेता साबित होंगे।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !