नगर पंचायत नगरी में काँग्रेस की वापसी या भाजपा की घर वापसी..? पढ़िए पूरी खबर
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ नगर पंचायत का चुनाव संपन्न हो गया है अब लोगों को इंतजार है की नगर की सत्ता पर हुकूमत कौन करेगा, किसकी होगी जीत, नगर में चर्चा है कि क्या कांग्रेस वापसी करेगी या भाजपा की घर वापसी होगी नगर में यह सवाल चुनावी चर्चा का केन्द्र विन्दु बना हुआ है। इसी बात की चर्चा चौक चौराहे पर जोरों से चल रही है,
बता दे कि जब से नगर पंचायत बना है इस नगर पंचायत में भाजपा का कब्जा रहा है लेकिन इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है, और नगर पंचायत की सत्ता में हुकूमत करने प्रयासरत है, प्रत्याशी की बात करें तो कांग्रेस ने ओबीसी चेहरा से प्रेमन स्वर्णबेर को सामने लाया है वहीं भाजपा ने बलजीत छाबड़ा को मैदान में उतारा है, चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है,
क्योंकि प्रेमन स्वर्णबेर भले ही काँग्रेस से है लेकिन इनका समर्थन पिछड़ा वर्ग ने किया है, चुनाव का बिगुल बजते ही नगर साहू समाज ने मांग किया था कि साहू प्रत्याशी को अध्यक्ष पद के लिए टिकट दिया जाए, साहू समाज के इस मांग पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रेमन स्वर्णबेर को नामांकित किया है, राजनीति के जानकार मानते है कि काँग्रेसी वोट बैंक के अतिरिक्त भाजपाई वोटों पर भी सेंध लग सकती है, इससे भी बड़ी बात यह कि प्रेमन स्वर्णबेर साहू समाज से हैं जिनके वोटों की संख्या काफी निर्णायक मानी जाती है, ऐसे में यह सीट काफी इंटरेस्टिंग और रोचक मुकाबले की हो सकती है, अब कुछ घंटे ही शेष है, थोड़ी इंतजार के बाद कल क्या होगा इस पर ज्यादा सस्पेंस है और इसी सवाल पर अभी तक सूई अटकी हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नगर पंचायत के सत्ता पर कौन काबिज होता है क्या कांग्रेस वापसी करेगी या भाजपा की घर वापसी होगी..?