धमतरी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के स्वतंत्र उम्मीदवार रामविलास सिंन्हा चुनावी मैदान में
उत्तम साहू
धमतरी- नगरी/ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए स्वतंत्र प्रत्याशी रामविलास सिंन्हा चुनावी मैदान में छाता छाप चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहा है, श्री सिन्हा ने अपने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है और मतदाताओं से सतत संपर्क कर समर्थन की अपील कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने का अवसर है और वे जनता की सेवा के लिए हमेशा पूरी तरह समर्पित रहेगा।
रामविलास सिंन्हा का जीवन परिचय
ग्राम बेलरबाहरा का मूल निवासी है आठवीं तक की शिक्षा उन्होंने ग्राम में ही किया एवं 9 वीं एवं 10 वीं की शिक्षा ग्राम सांकरा से प्राप्त किया उन्होंने वर्ष 1985-86 में 8 किलोमीटर की सफर कर हायर सेकेंडरी की शिक्षा नगरी में पूर्ण किया, इसके बाद वर्ष 1989 से 2008 तक बेलरबाहरा पंचायत में कई बार पंच निर्वाचित होकर समाज सेवा में अपना विशेष योगदान दिया रामविलास सिंन्हा बचपन से ही आदिवासी समुदाय के बीच में रहकर आदिवासियों के गोद में पले बढ़े हैं, बेलरबाहरा जंगल क्षेत्र है जहां रहकर उन्होंने अनेक जड़ी बूटीयों का ज्ञान प्राप्त कर बैद्य के रूप से जड़ी बूटी के जरिए लकवा पथरी सहित अन्य बीमारियों का इलाज करता है, जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों के बीच आत्मीय संबंध स्थापित कर हजारों लोगों का सफल इलाज किया है, वर्ष 2009 से आज तक ग्राम देवपुर में निवासरत हैं और अपना जीवन यापन कृषि तथा मशीनरी से आधारित कार्य कर रहे हैं,रामविलास सिंन्हा हंसमुख मिलनसार हमेशा हंसते रहने वाले व्यक्तित्व के कारण हर वर्ग के छोटे-बड़े लोगों के बीच में गहरी पैठ बनाया है, जिसका फायदा जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में मिलेगा, सशक्त उम्मीदवार हैं ऐसे व्यक्तित्व को निश्चित रूप से जनता का प्यार और दुलार मिलेगा,