दर्दनाक सड़क हादस..अज्ञात वाहन की ठोकर से बाईक सवार दो युवकों की मौत,
घटना केरेगांव थाना क्षेत्र के बनरौद मोड़ का
नगरी/ धमतरी रोड में बनरौद मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. बाइक में सवार होकर नगरी जा रहे युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मृत दोनों युवक उड़ीसा के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार, बनरौंद पुलिया के पास अज्ञात। चारपहिया वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वाहन की टक्कर से दोनों उछलकर सड़क किनारे जा गिरे. हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया की घटना शुक्रवार को 5 बजे के आसपास यह हादसा बनरौंद पुलिया के पास हुई है. पुलिस के अनुसार मृत दोनों युवक महुआकोट उड़ीसा के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.