25 फरवरी को होने वाली सर्व सेन समाज का महासभा स्थगित
उत्तम साहू
नगरी:- सर्व सेन समाज द्वारा दिनांक 25 फरवरी दिन मंगलवार को मुकंदपुर में आयोजित महासभा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। सेन समाज के सचिव देवेन्द्र सेन ने बताया कि स्थगित महासभा का पुनः आयोजन की जानकारी सभी सामाजिक भाईयो व बहनों को पृथक रूप से दी जाएगी।