कोसरिया धोबी समाज ने मनाया संत गाडगे जयंती
संत गाडगे बाबा स्वच्छता के जनक और शिक्षा के अग्रदूत थे..एस पी ग्वाले
उत्तम साहू
नगरी सिहावा/ धोबी समाज के महान संत समाज सुधारक और शिक्षा व स्वच्छता के अग्रदूत गाडगे बाबा की जयंती कोसरिया धोबी समाज सिहावा परिक्षेत्र के ग्राम हिंछापुर में धूमधाम से मनाया गया । प्रति वर्ष 23 फरवरी को धोबी समाज के इस महान संत का जन्म दिन धोबी समाज के सभी वर्गों और समूहों में उत्साह पूर्वक मनाया जाता है । 19 वीं शताब्दी के इस महान संत का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था और उन्होंने अपना सारा जीवन पूरे देश में घूम घूमकर स्वच्छता को बढ़ावा देने तथा बच्चों की शिक्षा के लिए जन सहयोग से स्कूल कॉलेज आदि बनवाने का कार्य किया । उनका कहना था कि भूखे को अन्न दो , प्यासे को पानी दो , निर्वस्त्र को वस्त्र दो , बच्चों को शिक्षा दो , युवक युवतियों का विवाह कराओ , बेघरों को आश्रय दो , कमजोर और निराश लोगों का हौसला बढ़ाओ । उन्होंने युवावस्था में ही अविवाहित रहकर गृह त्याग किया और एक भिक्षुक की भांति गांव गांव जाकर भिक्षा मांगकर उन्हीं पैसों से अनेक विद्यालय बनवाए और शिक्षा को लोगों तक पहुंचाया । ऐसे महान संत गाडगे बाबा की जयंती सामाजिक भवन हिंछापुर में धूमधाम से मनाई गई । सर्वप्रथम महासभा अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले और सिहावा परिक्षेत्र अध्यक्ष देवचरण नागे के साथ समाज के प्रमुखों के द्वारा बाबा जी की पूजा अर्चना की गई और ग्वाले जी के द्वारा स्वरचित गाडगे जी की आरती का समूह स्वर में गायन कर आरती उतारी गई ।
तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । फिर संगोष्ठी में संत गाडगे बाबा के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यों का स्मरण किया गया । कार्यक्रम में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी बढ़चढकर भाग लिया और वे अपने पारंपरिक वेशभूषा में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी । महिलाओं ने एक रंग के वस्त्र पहने हुए कलश स्थापना करके अपनी आस्था प्रकट की । परिक्षेत्र अध्यक्ष देवचरण नागे जी द्वारा सभी उपस्थित लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई । कार्यक्रम के अंतिम चरण में आगामी मार्च में होने वाले महाधिवेशन के संबंध में चर्चा करते हुए उक्त कार्यक्रम में सभी स्वजातीय जनों को उपस्थित होने की अपील की गई । जयंती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोसरिया धोबी समाज छत्तीसगढ़ उड़ीसा राज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद ग्वाले सिहावा परिक्षेत्र अध्यक्ष देवचरण नागे सहसचिव रमेश नागे कोषाध्यक्ष विश्राम नागे कोमल नागे सोमन नागे ललित नागे दीनदयाल ग्वाले ओमकार नागे हुलसी नागे कनेश्वरी नागे के साथ साथ समाज के महिला पुरुष और बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।