अवैध शराब परिवहन करते तीन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही सिटी कोतवाली एवं थाना रूद्री में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया

 

अवैध शराब परिवहन करते तीन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही सिटी कोतवाली एवं थाना रूद्री में धारा 34(2) आबकारी एषक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया

तीनों आरोपियों से 100 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 9,000/- रूपये एवं दो मोटर सायकल कीमती 60000/- रू०जुमला 69,000/- रूपये किया गया जप्त

 


धमतरी, उत्तम साहू 

 थाना सिटी कोतवाली धमतरी को मुखबिर से सूचना मिला की बिलाई माता मंदिर के पास गौशाला मैदान के पास एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल में शराब परिवहन कर रहा की सूचना पर में तत्काल थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग द्वारा मौके पर पहुंचकर मोटर सायकल में सवार एक व्यक्ति को रोक कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम कमल ध्रुव पिता हीरा राम ध्रुव बताया जो थैले में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 30 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2,700/- रूपये, 01 नग मोटर सायकल कीमती 40,000/- रूपये जुमला कीमती 42,700/- रुपये जप्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र. 29/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।


उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से प्रआर० रवि जगने आर.नागेश सिंह,कुलेश्वर रावत ,डायमंड यादव,चंदर जमदार एवं सायबर टीम से प्रआर.लोकेश नेताम, आर.युवराज ठाकुर, कृष्णा पाटिल, फनेश साहू, दीपक साहू,योगेश ध्रुव सहित थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

थाना रूद्री को मुखबिर से सूचना मिला की भठगांव से बेन्द्रा नवागांव पहुंच मार्ग नर्सरी के पास दो व्यक्तियों द्वारा मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहे हैं की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी रूद्री द्वारा मौके पर पहुंचकर दो व्यक्तियों दीपक नागवंशी एवं तेजू राम मरकाम दोनों मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब परिवहन करते मिले जिसके कब्जे से 70 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 6300/- रूपये, 01 नग मोटर सायकल कीमती 20,000/- रूपये जुमला कीमती 26,300/- रुपये जप्त कर थाना रूद्री में अप.क्र. 02/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री उनि.अमित कुमार बघेल,प्रआर.संतेर सोरी,आर.फागेश्वर मरकाम, भावेश दास,महेश्वर सोनवानी,महेश सारथी,राजेंद्र नायक का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !