अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय 51 कुण्डीय सक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आज द्वितीय दिवस
उत्तम साहू
नगरी / सांकरा - 17 फरवरी 2025,दिन सोमवार को प्रातः कालीन 06 बजे से ध्यान साधना, प्रज्ञा योग एवं व्यायाम ,09 बजे से देव मंच पूजन ,व्यास पीठ पूजन, यज्ञ पंचवेदी पूजन सिहावा क्षेत्र सप्त ऋषियों का गौतम ऋषि सहित पूजन अर्चन ,सर्वतोभद्र पूजन में सभी देवताओं सहित विशालता के प्रतीक आकाश देवता का पूजन 33 मुख्य यजमान के द्वारा दोपहर 02 बजे संगठनात्मक संकल्प नारियों जागों स्वयं को पहचानों नारी जागरण विषय पर नारी जागरण विषय पर श्रीमती गायत्री बोदेले की टोली बहनों सहित आज नारियों जागो स्वयं को पहचानो विषय लेकर आज की सदी नारी सदी जो कि भविष्य में बहनें ही भारत भूमि से शंखनाद करते हुए विश्व के कोने कोने तक पहुंचने में अग्रणी भूमिका निभायेगी । साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा जी के विचार हम बदलेंगे युग बदलेगा, एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण की संकल्पना पूर्ण हो इसके लिए सप्त क्रांति आंदोलन के विषय पर संगीतमय संगोष्ठी आयोजित हुई। तत्पश्चात शांतिकुंज हरिद्वार से ऋषि पुत्रों का पुनः देव मंच व्यास पीठ आसान पर विधि पूर्वक षट्कर्म कर पावन प्रज्ञा पुराण कथा शांतिकुंज टोली नायक आदरणीय श्री गणेश चंद्रवशी जी द्वारा धर्म प्रेमी श्रद्धालु माताएं बहने व भाई वर्ग सहित क्षेत्रवासी ने भी ध्यान में डूबकर मंत्रमुग्ध होकर कथापान का श्रवण किया।