शराब के नशे में बोलेरो सवार 6 युवकों ने किया जर्नलिस्ट के ऊपर जानलेवा हमला
आरोपीयों पर थाना नगरी में धारा 296.115 (2)351(2) 324/ 3(5) बी.एन. एस.के तहत अपराध दर्ज
उत्तम साहू
नगरी/ दिनांक 28/ 2/ 2025 को तकरीबन 4:30 नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 1 मे स्टेडियम के पास बोलेरो सवार 6 युवकों ने बाइक सवार जर्नलिस्ट यश जैन को पीछे से बेल्ट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, अप्रत्याशित रूप से हुए हमले के बाद यश जैन अपना बाइक रोक कर खड़े हो गए, इसके बाद युवकों ने बोलेरो से उतरकर यश जैन के साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए हाथ लात घूसे से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिया, इसके बाद शराब के नशे में धुत्त युवकों ने यश जैन की बाइक को तोड़फोड़ कर खेत मैं फेंक दिया, इस घटना को देख रही वार्ड की कुछ महिलाओं के चिल्लाने पर युवकों ने बोलेरो में बैठ कर सायरन बजाते हुए भाग निकले,
अगर उस वक्त महिलाएं नहीं होती तो कोई गंभीर घटना घटित हो सकती थी, कुछ लोगों के माध्यम से पता चला है कि अज्ञात हमलावरों ने जिस बोलेरो वाहन में सवार थे वह गोरेगांव का है, वहीं बताया जा रहा है कि इस वाहन में पुलिस सायरन भी लगा हुआ है।इस मारपीट और धमकी के बाद यश जैन काफी डरे हुए है,और इस घटना की रिपोर्ट नगरी थाने में दर्ज कराया गया है, जहां पर थाना नगरी में आरोपीयों के विरुद्ध धारा 296.115 (2)351(2) 324/ 3(5) बी.एन.एस.के तहत अपराध दर्ज कर नगरी पुलिस आरोपियों के पतासाजी में जुट गई है।