99 मतों से जीत दर्ज कर भगवती उइके बनीं जामगांव सरपंच

 99 मतों से जीत दर्ज कर भगवती उइके बनीं जामगांव सरपंच

जामगांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेंगे.. भगवती उईके



उत्तम साहू 

नगरी/ विकासखण्ड नरहरपुर के ग्राम पंचायत जामगांव में सरपंच पद के लिए 4 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे थे, जिसमें मुख्य मुकाबला अहेलियां नेताम एवं भगवती उइके के बीच था। जिसमें भगवती उइके ने 99 मतों किया से जीत दर्ज। जीत का ऐलान होते ही समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की एवं डीजे की धुन में विजय रैली नवनिर्वाचित सरपंच पंचों व समर्थकों द्वारा निकाला गया। नवनिर्वाचित सरपंच एवं विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे बधाई देने के लिए ग्रामीणों द्वारा खुशी का लहर देखने मिला।

 नवनिर्वाचित सरपंच भगवती उइके ने कहा कि यह जीत मेरी नहीं पुरी जामगांव गांव के जनता की है। उन्होंने कहा कि गांव की जनता ने एक गरीब किसान की बेटी एवं बहु पर जो विश्वास किया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी, गांव में जो भी समस्या होगा उसे पूरा गांव वालों के साथ मिलकर समाधान करेंगे एवं ग्रामपंचायत जामगांव  को एक आदर्श पंचायत के रूप में पहचान दिलाएंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !