उगता सूरज चिन्ह पर मुहर लगाने से क्षेत्र में होगा नया सबेरा
“मैं कोई नेता नहीं, आप का भाई और बेटा हूं मुझे विश्वास है आप लोंगो का आशीर्वाद मिलेगा... अरुण सार्वा
उत्तम साहू
नगरी/ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में भाजपा समर्थित उम्मीदवार अरूण सार्वा का चुनाव प्रचार के अंतिम दिन उगता सूरज चुनाव चिन्ह लेकर जनता का समर्थन जुटाने के लिए पूरी ताकत से जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा, इस दौरान ग्रामीणों से वार्तालाप करते हुए कहा कि वे विकास की राजनीति की पक्षधर हैं और इसी सोच के साथ वे गांव-गांव जाकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हैं। राजनीति में जब कोई जनप्रतिनिधि जनता का विश्वास जीत लेता है, तो वह सिर्फ नेता नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा बन जाता है। यही बात भाजपा नेता अरुण सार्वा पर सटीक बैठता है। जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 12 से उगता सूरज चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में उतरे अरूण सार्वा चुनावी प्रचार में आशीर्वाद लेने गांव-गांव जा कर आशीर्वाद लिया है,
बहरहाल, अरूण सार्वा के जन आशीर्वाद यात्रा सिर्फ एक चुनावी मुहिम नहीं है, बल्कि यह संदेश देने की भी है कि जब एक बेटा आगे बढ़ता है, तो पूरा परिवार उसके साथ खड़ा होता है। उनका यह चुनाव, क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी प्रेरणा है कि नारी शक्ति जब संगठित होती है, तो बदलाव की राह खुद-ब-खुद बन जाती है। अब भावी नतीजे तय करेंगे कि जनता अपने बेटे को कितनी बड़ी जीत देती है, लेकिन जिस तरह से आप लोग उनके साथ खड़े हैं, यह पहले ही साबित कर चुका है कि यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सम्मान की बात है।