धमतरी..मामूली सी बात पर चाकू मारकर हत्या दो आरोपी गिरफ्ता

 


धमतरी..मामूली सी बात पर चाकू मारकर हत्या दो आरोपी गिरफ्तार 

आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 103 (1)351(2)3(5) बीएनएस०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर भेजा गया जेल 


उत्तम साहू, धमतरी 

सक्षिप्त विवरण दिनांक 31/01/25 के रात्रि करीब 11: 00 बजे मृतक शंकर ढीमर पिता कृष्णा ढीमर उम्र 24साल निवासी मराठा पारा अपने साथी प्रार्थी रितेश पेंडरिया के साथ मराठा पारा निवासी हीरा गोंड के घर छठी कार्यक्रम में खाना खाने गया था। वहां से दोनों करीबन 11:30 बजे वापस आकर मराठा मंगल भवन के पास पीपल पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय आरोपी कुई तथा जन्मदेव दोनों इसके पास आए और क्या मेटर है बोलकर दोनों अपने पास रखे चाकू से मृतक के सीना, पेट तथा जांघ में पांच छः बार वार कर चोट पहुंचाकर घायल कर दिए थे, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए है, दोनों आरोपी को विधिवत तत्काल गिरफ्तार किया गया है ,पुछताछ में आरोपी कुई ने बताया है कि दो तीन दिन पूर्व मृतक शंकर ढीमर आरोपी के मामा का सायकल को अपने पास रखा हुआ था वापस नहीं कर रहा था, जिसके कारण से मन मुटाव था। आरोपी की मां की 03 दिन पहले मृत्यु हुई थी जिसका आज तिजनाहवन का कार्यक्रम था जिसमें दूसरा आरोपी जन्मदेव शामिल होने आया था। 

उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 103 (1)351(2)3(5) बीएनएस०के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है। आरोपीयों का नाम कुई ऊर्फ मोनू गोंड पिता हिरउ राम ध्रुव उम्र 29 वर्ष साकिन मराठा पारा धमतरी आरोपी जन्मदेव सोरी पिता हिरदयाल सोरी उम्र 20 वर्ष साकिन पिपरौद थाना मगरलोड जिला धमतरी ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई,उनि. विनोद शर्मा, लक्ष्मीकांत शुक्ला,प्रआर. सौरभ पटेल, आर.डायमंड यादव, मुकेश सिन्हा ,चंदर जमदार का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !