नगरी..गर्मी शुरू होने से पहले ही तालाब सुखा पानी नहीं होने से निस्तारी की समस्या
विधायक और पूर्व पार्षद ने संज्ञान में लेकर सीएमओ को प्राकंलन बनाने कहा
उत्तम साहू
नगरी/ इन दिनों नगर पंचायत नगरी का चुनाव जोर-शोर से चल रहा है और सभी विकास की दावा कर रहे हैं, इसके विपरित जंगल पारा वार्ड क्रमांक 4 में स्थित गांधी सागर तालाब का पानी गर्मी के आहट के पहले ही सुख गया है, जिसके कारण लगभग दस हजार की आबादी के लिए निस्तारी की समस्या पैदा हो गई है।
बता दें कि नगर पंचायत नगरी के आठ वार्डो के लोगो की निस्तारण हेतु गांधी सागर तालाब पचास वर्षो से पुराना है लेकिन आज तक गहरी करण और सौंदर्यकरण नहीं होने से गर्मी शुरू होने के पहले ही पूरी तरह से सुख गया है, जिसके निस्तारण हेतु आज विधायक एवं पूर्व पार्षद ने नगर पंचायत नगरी को प्रांकलन बनाने कहा गया है।