शासकीय हाई स्कूल तुमड़ी बहार में दसवीं के छात्र-छात्राओं को सस्मान दी गई विदाई

 शासकीय हाई स्कूल तुमड़ी बहार में दसवीं के छात्र-छात्राओं को सस्मान दी गई विदाई  



उत्तम साहू 

 नगरी - धमतरी जिला के अंतिम छोर मे संचालित शास. हाई स्कूल तुमड़ी बहार मे 10 वीं के स्कूली छात्र-छात्राओं का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति प्रतिनिधि एवं सक्रिय सदस्य डी. के यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता के एल बिसेन जी के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया 9 वीं के छात्र छात्राओं के द्वारा दसवीं के छात्र को इस्माइल टेग लगाकर स्वागत किया गया एवं सत्र 2024,25 में कक्षा दसवीं से ईयर ऑफ द स्टूडेंट बालक वर्ग से नोकेश्वर यादव एवं बालिका वर्ग से रीना मरकाम को प्रदान किया गया सन 2023, 24 में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ललिता यादव को अमृतलाल बारला सहायक ग्रेड 3 के द्वारा 1100 सौ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया 

  बिदाई कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि के रूप में विराजमान डीके यादव ने संबोधित करते हुए विद्यार्थी के सर्वागिण विकास के लिए प्रेरक बातें के साथ एवं बोर्ड परीक्षा में अच्छे प्रतिशत लाने वाले को फर्स्ट सेकंड को शाला प्रबंधन समिति प्रतिनिधि एवं स्टाप कि औऱ पुरस्कृत कर नावाजे जाने के लिये अवगत कराते हुये स्कूली छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया दसवीं के सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए, आने वाले वर्ष में स्कूल के नाम रोशन एवं परिवर्तन लाने के लिए प्रयास करने के लिए बातें कही गई इस कार्यक्रम की संचालन 9वी कक्षा से किरण मरकाम ने किया,

 इस कार्यक्रम में उपस्थित के एल बिसेन प्राचार्य महेश्वरी साहू व्याख्याता डिगेशवरी साहू व्याख्याता एवं तोकेश्वर सिंन्हा व्याख्याता शिक्षक ,अमृतलाल बारला सहायक ग्रेड 3 सभी संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे,,

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !