सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरी का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया
उत्तम साहू
नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के राइस मिल संचालक प्रतिष्ठित व्यवसाई मिथलेश साहू, अध्यक्षता उत्तमचंद गोलछा जी, विशिष्ट अतिथि रमेश सार्वा अध्यक्ष गायत्री प्रज्ञा मण्डल नगरी, सुरेश साहू अध्यक्ष पालक समिति ,आत्माराम यादव उपाध्यक्ष चेलेश्वरी साहू उपाध्यक्ष पालक समिति, कमल डागा उपाध्यक्ष सशिम, जीवन नाहटा सचिव,अजय नाहटा कोषाध्यक्ष रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के भैया बहनों ने एक से एक बढ़कर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिए।
बता दें कि यह वार्षिकोत्सव विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक है। विद्यार्थी और अध्यापकों, दोनों के लिए यह हर्ष और उल्लास का पर्व है, विद्यार्थियों की प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन का दिन है। योग्य और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने का दिन है। इस तरह का आयोजन नगरी में प्रतिवर्ष किया जाता है।