प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता: बलजीत छाबड़ा

 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता: बलजीत छाबड़ा

वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान


उत्तम साहू 

नगरी/ आगामी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है। आज वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में भाजपा प्रत्याशी ने, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अलका वरुण किरण, एवं वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती डागेश्वरी साहू के साथ सघन जनसंपर्क कर जनता से समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

बलजीत छाबड़ा ने कहा कि उनका प्रमुख लक्ष्य प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ को अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, "हर गरीब का पक्का मकान हो, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है और इसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी।"जनसंपर्क अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। रैली में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। जनता ने भी भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया और समर्थन देने का आश्वासन दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पार्टी प्रत्याशी को मिल रहा जनसमर्थन यह दर्शाता है कि जनता विकास और पारदर्शी शासन की पक्षधर है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी।जनसंपर्क अभियान में उपस्थित लोगों ने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं के विकास और प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग रखी। इस पर भाजपा प्रत्याशी ने विश्वास दिलाया कि भाजपा की सरकार बनने पर हर पात्र हितग्राही को आवास योजना का लाभ मिलेगा और क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जाएगी। 

 इस मौके पर पूर्व विधायकद्वय श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, श्री शव मरकाम, नगर पंचायत उपाध्यक्ष अजय नाहटा, सहदेव साहू, गोपी कश्यप, रूपेंद्र साहू,अशोक संचेती दुर्गा प्रजापति, नरेंद्र नाग,मुकेश संचेती,प्रतिमा देवांगन,देवेंद्र कुमार प्रजापति,उत्तम साहू तेश्वर उमेश साहू,लोखे लाल हिरवानी एवम समस्त हिरवानी परिवार ,सुरेश साहू,जनक साहू सौरब नाग,विकाश सोनी तरुण साहू रोहित कुमार नाग विक्रम सांडिल्य बी आर देवांगन नरेंद्र प्रजापति ऋषि प्रजापति सन्तु प्रजापति पवन किरण हेमू अमतीय पाहुर सिंग नाग उमेश साहू मोनू साहू,कोशल साहू,आतिश देवांगन कमलेश देवांगन,दीपक सांडिल्य चमेली प्रजापति,मानकुंवर ध्रुव उमा देवांगन रोहित अमतिया,चमेली प्रजापति नानको ध्रुवकमेलश्वरी साहू पुष्पा साहू ममता साहू लक्ष्मी नेताम जगेश्वरी नेताम लीलेश्वरी नाग उमा देवी देवांगन दुर्गा विश्वकर्मा सहित रैली में बड़ी संख्या में वार्डवासी और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे ।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !