उपाध्यक्ष अजय नाहटा के द्वारा विभिन्न समाजों को दिया लोहे व सीमेंट की मजबूत कुर्सियां...
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत नगरी तत्कालीन उपाध्यक्ष अजय नाहटा ने स्वमद राशि से लगभग 10 लोहे की कुर्सियां व पांच मजबूत सीमेंट की कुर्सियां मंगवाई थी। जिसे आज दिनांक 26,02,25, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उनके द्वारा यादव समाज,साहू समाज, निषाद समाज, सतनामी समाज, जैन समाज, हल्बा समाज,ध्रुव समाज, दंतेश्वरी मंदिर शिव मंदिर वार्ड क्रमांक 8, बरगद चौक,(नाहटा चौक) साथ ही सीमेंट की तीन कुर्शियां मुक्तिधाम व दो कुर्सी गांधीबाल उद्यान नगरी में दिया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी समाज के सामाजिक प्रमुख जन उपस्थित रहे ।व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अश्वनी निषाद पार्षद वार्ड क्रमांक 11,दीन दयाल सरपा ,प्रदीप निषाद, सौरभ नाग ,विकास सोनी ,तरुण साहू ,यशवंत सोम ,शंकर देव ,अंबिका ध्रुव ,आदि उपस्थित रहे। सभी समाज के प्रमुखों ने अजय नाहटा उपाध्यक्ष नगर पंचायत नगरी का आभार व्यक्त किया।।