महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने भीमा कोटेश्वर महादेव में विशेष पूजा-अर्चना कर..क्षेत्रवासियों की,सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी एवं युवा कांग्रेस के महासचिव कोको पाढ़ी भी रहे उपस्थित
उत्तम साहू
नगरी/ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने श्री भीमा कोटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करके क्षेत्रवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी एवं युवा कांग्रेस के महासचिव कोको पाढ़ी जी भी उपस्थित रहे।
पूजा-अर्चना के दौरान भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं महाआरती की गई। विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, साधना और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का विशेष अवसर है। उन्होंने इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों के सुखद जीवन, समृद्धि और उन्नति की कामना की।
इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और भगवान शिव के चरणों में अपनी आस्था प्रकट की। विधायक ने मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनके सुख-दुख को साझा किया। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति के प्रति हमारी आस्था हमें सशक्त बनाती है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।