जैसा नाम वैसा मेरा काम वार्डवासियों का स्नेह ही मेरे जीवन की खुशी है..विकास बोहरा
अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा और पार्षद प्रत्याशी विकास बोहरा ने घर घर और जन-जन से संपर्क कर ले रहे आशीर्वाद
उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज
नगरी/ नगर पंचायत चुनाव के वोटिंग दिन का समय अत्यंत ही निकट आ गया है। महज चार दिन का समय ही शेष रह गया है और इन चार दिनों का एक-एक पल सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए बेहद खास हो गया है। वे अपनी जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जो नगर में सर्वत्र देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि इस चुनाव के माहौल में अध्यक्ष प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा और वार्ड नंबर 6 के बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सभापति विकास बोहरा अपनी पार्टी के कार्यकर्ता साथियों के साथ वार्ड के हर घर में दस्तक देकर जन -जन से आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं वार्डवासियों ने विकास बोहरा के कार्यशैली व व्यक्तित्त्व की सराहना करते हुए वार्ड के लोगों में अपार उत्साह देखा जा रहा है और वे अपने प्रत्याशी को जिताने के साथ-साथ नगर की सत्ता में भाजपा की सरकार बनाने के लिए अनवरत संपर्क कर रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी विकास बोहरा ने गुरुवार को अपनी टीम के साथियों के साथ भव्य ढ़ोल नगाड़े के साथ जनसंपर्क किए व वार्ड के हर व्यक्ति से मिलकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिए। वहीं पूरा वार्ड कमल छाप व विकास भैया के नारे से गुंजायमान हो गया। प्रत्याशी विकास बोहरा ने बड़ी विनम्रता से कहा कि वार्ड वासियों का भरपूर मुझे आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। इसके लिए मैं सभी के प्रति विशेष आभारी हूँ। मेरे तमाम अपनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे जीवन की खुशी है। मुझे मेरे शहर की सम्मानीय जनता पर पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में बीजेपी पार्टी कमल छाप का साथ देकर प्रचंड मत से जिताकर नगर की सरकार बनाने में अवश्य सहयोग करेंगे। नगर पंचायत में भाजपा की स्थिति मजबूत है। जनता का विश्वास पार्टी की पारदर्शी नीतियों और विकास कार्यों पर टिका है। आगामी 11 फरवरी को होने वाले मतदान में भाजपा को व्यापक जनसमर्थन मिलने की संभावना है, जिससे नगर का सतत और समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा।