नगरी निकायों में भाजपा की सरकार बन गई है..अब जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनाने की अपील

 नगरी निकायों में भाजपा की सरकार बन गई है..अब जिला पंचायत में भी भाजपा की सरकार बनाने की अपील 

मेरे लिए राजनीति जनता की सेवा का जरिया.. अरुण सार्वा 

 

उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

नगरी/ जिला पंचायत धमतरी के क्षेत्र क्रमांक 12 में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अरूण सार्वा ने ग्राम सांकरा में अपने पक्ष में सघन प्रचार करते हुए ग्रामीण जन से मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने एवं जिपं के साथ जनपद पंचायत से संबंधित कार्यों के लिए हमेशा साथ देने की बात करते हुए ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया। 



इस दौरान अरुण सार्वा ने कहा मेरे लिए सत्ता जनता की सेवा का जरिया है। जनता का प्यार विश्वास और समर्थन हमें क्षेत्र की समृद्धि की दिशा में एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि जनता उगता सूरज चुनाव चिन्ह पर मुहर लगा कर भाजपा सरकार के ट्रिपल इंजन को मजबूत बनाने पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। किसानों को दिए गए एक मुश्त धान खरीदी की राशि,

महतारी वंदन योजना के तहत सत्तर लाख महिलाओं को हर माह एक हजार की राशि,18 लाख गरीबों के आवास बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है, इसके साथ ही प्रदेश वासियों को राम लला दर्शन योजना की जानकारी देते हुए अरूण सार्वा ने कहा क्षेत्र की जनता जिस विश्वास से भाजपा को वोट दिया था उसे पूरी तन्मयता से जनता के विश्वास को पूरा किया। विष्णु देव साय सरकार जन आकांक्षाओं पर खरा उतर रही है। इसका प्रमाण है कि नगरीय निकाय चुनावों में जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया और प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। आप लोग भी उगता सूरज चुनाव चिन्ह में मुहर लगाएं और जिला पंचायत धमतरी में भाजपा को समर्थन दें तो विकास कार्यों में सुगमता के साथ तेजी आएगी। 



इस दौरान चुनाव प्रभारी रवि दुबे एवं भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में गणमान्य लोग सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !